जयपुर. देवली उनियारा से कांग्रेस विधायक हरीश मीणा ने ट्वीट करते हुए अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े किए। उन्होंने लिखा कि मोबाइल चोरी के शक में सीकर के वृद्ध मदनलाल जी की दबंगो द्वारा पीट पीट कर हत्या की घटना अत्यंत दुखद है,प्रदेश की कांग्रेस सरकार को सत्ता में लाने में समाज के इस गरीब वर्ग, युवाओं,किसानों का अहम योगदान रहा है और उन्ही के साथ इस तरह की घटनाओं का होना सरकार की व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगाता है।
क्या है मामला
गौरतलब है कि खाटूश्यामजी मेले के दौरान 4 मार्च को भगेगा के पास लगाए भंडारे से 5 मोबाइल चोरी के संदेह में जीप में सवार पांच आरोपियों ने 75 वर्षीय बुजुर्ग का अपहरण कर बेरहमी से पीटा था। जिसके बाद बुजुर्ग को गंभीर हालत में जयपुर रैफर किया गया था। घटना के 12 दिन बाद बुजुर्ग ने जयपुर के एसएमएस अस्पताल में मौत हो गई थी। मामले में पुलिस छह नामजद आरोपियों में से अब तक पांच को गिरफ्तार कर चुकी है।
भाजपा से एमपी रह चुके हैं हरीश मीणा
कांग्रेस से विधायक हरीश मीणा भाजपा से सांसद भी रह चुके हैं। विधानसभा चुनाव से पहले ही मीणा ने सचिन पायलट और अशोक गहलोत की मौजूदगी में कांग्रेस ज्वाइन की थी।