बंसल कंपनी का स्टोर इंचार्ज निकला चोर, 3 आरोपी पकड़े ढाई लाख का सामान बरामद

रायसेन/देवरी। जयपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे क्रमांक 12 का निर्माण कर रही बंसल कंपनी के पांजरा प्लांट में चोरी की वारदात हुई थी। इस मामले में पुलिस ने बंसल कंपनी के स्टोर इंचार्ज गजेंद्र धाकड़ और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी का ढाई लाख रुपए का माल भी बरामद हो गया है।



थाना प्रभारी अनिरुद्ध सिंह गौर ने बताया कि 27 फरवरी रात 6 टायर, दो ड्रम ऑयल लगभग ढाई लाख की लागत का माल चोरी हो गया। जांच के दौरान यह पता चला कि यह माल मैजिक वाहन गाड़ी क्रमांक एमपी 04 जीबी 3810 में प्लांट से भर कर ले जाया गया है। जबकि प्लांट के चारों ओर से तार फेंसिंग है। चौबीस घंटे सिक्योरिटी गार्ड उपलब्ध हैं। इसके बाद भी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर वर्गिस जॉन को जानकारी मिली कि स्टोर से माल चोरी हो गया है। उन्होंने देवरी पुलिस थाना में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। 


पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला एवं अनुविभागीय अधिकारी एससी बोहित ने एक टीम गठित की प्लांट पर काम कर रहे कर्मचारियों से बारीकी से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान दिनेश धाकड़ और वीरेंद्र धाकड़ ने बताया कि गजेंद्र धाकड़ ने मिलकर सामान चोरी किया है। पुलिस ने 4 मार्च की रात मे यशवंत धाकड़ बोरास गांव के खेत एवं घर में 4 टायर, 2 ऑयल ड्रम और मैजिक वाहन जब्त किया। अभी मुख्य आरोपी गजेंद्र धाकड़ फरार है, जिसकी तलाश जारी है। थाना प्रभारी अनिरुद्ध सिंह गौर ने बताया मुख्य आरोपी की लोकेशन ट्रेस हो रही है जल्दी पकड़ा जाएगा पुलिस ने दिनेश धाकड़ वीरेंद्र धाकड़, यशवंत धाकड़ को अरेस्ट कर आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।


Popular posts
जमीन के नक्शा सुधार के लिए एसडीएम ने मांगे थे 2 लाख रु. लोकायुक्त ने जब्त किया रिकॉर्ड
भिंड-मुरैना के 250 गांवों में ओले गिरे, 1 लाख हेक्टेयर की फसलें बर्बाद; कमलनाथ ने कहा- किसान घबराएं नहीं, नुकसान की भरपाई करेंगे
कोरोना वायरस / पंजाब की जेलों से 5800 कैदी हो सकते हैं रिहा, कैप्टन की अपील-धर्मस्थलों पर 50 से ज्यादा लोग इकट्‌ठा न हों
भाजपा विधायक संजय पाठक पर कांग्रेस सरकार का शिकंजा, 2 खदानें सील करने के बाद अब बांधवगढ़ स्थित रिसॉर्ट को तोड़ने का काम शुरू