जमीन के नक्शा सुधार के लिए एसडीएम ने मांगे थे 2 लाख रु. लोकायुक्त ने जब्त किया रिकॉर्ड

सीहोर। जमीन के नक्शा सुधार के लिए एसडीएम द्वारा 2 लाख रुपए रिश्वत मांगने के मामले में शुक्रवार को भोपाल लोकायुक्त ने बुदनी एसडीएम कार्यालय में दबिश दी। हालांकि एसडीएम को इस कार्रवाई की भनक लग गई तो एसडीएम आफिस नहीं पहुंचे। पीड़ित किसान ने भोपाल लोकायुक्त को शिकायत की थी कि इसकी 4 एकड़ जमीन का नक्शा सुधार के लिए एसडीएम वरुण अवस्थी 2 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं। इस मामले में वह रेस्ट हाउस पर एसडीएम को 50 हजार रुपए दे चुका है। अब एसडीएम डेढ़ लाख रुपए और देने के लिए दबाव बना रहे हैं।



रेहटी निवासी जितेंद्र गौर ने लोकायुक्त पुलिस भोपाल में शिकायत की थी कि उसके भाई सुनील गौर की ग्राम इटावा जदीद में कृषि भूमि है। जिसका नक्शा सुधार कर डायवर्सन किया जाना था। इसके लिए एसडीएम कार्यालय में उन्होंने आवेदन दिया था। इस पर कार्रवाई करने के लिए एसडीएम वरुण अवस्थी ने 2 लाख रुपए की मांग की थी। 1 मार्च को जितेंद्र ने वर्धमान फेब्रिक्स कंपनी के नर्मदा गेस्ट हाउस के रूम नं 12 में जाकर एसडीएम को 50 हज़ार रुपए दिए थे।



इसके बाद जब एसडीएम ने डेढ़ लाख रुपए के लिए दबाव बनाया। जिसके बाद 3 मार्च को जितेंद्र ने इस संबंध ने लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रिश्वत मांगने के ऑडियो सहित अन्य दस्तावेज प्रस्तुत करते हुए कार्रवाई की मांग की थी। एसडीएम ने जितेंद्र को डेढ़ लाख रुपए लेकर आज बुलाया था। लेकिन एसडीएम वरुण अवस्थी को इसकी भनक लग गई और वो बुदनी से बाहर कहीं चले गए।


भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज : शुक्रवार को दबिश के दौरान लोकायुक्त टीम को एसडीएम वरुण अवस्थी तो नहीं मिले। टीम ने एसडीएम के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का मामला दर्ज किया है।


Popular posts
बंसल कंपनी का स्टोर इंचार्ज निकला चोर, 3 आरोपी पकड़े ढाई लाख का सामान बरामद
भिंड-मुरैना के 250 गांवों में ओले गिरे, 1 लाख हेक्टेयर की फसलें बर्बाद; कमलनाथ ने कहा- किसान घबराएं नहीं, नुकसान की भरपाई करेंगे
कोरोना वायरस / पंजाब की जेलों से 5800 कैदी हो सकते हैं रिहा, कैप्टन की अपील-धर्मस्थलों पर 50 से ज्यादा लोग इकट्‌ठा न हों
भाजपा विधायक संजय पाठक पर कांग्रेस सरकार का शिकंजा, 2 खदानें सील करने के बाद अब बांधवगढ़ स्थित रिसॉर्ट को तोड़ने का काम शुरू